पटना में सड़क पर निकलना मना है, निकले हैं तो हो जाइए सावधान ! पग पग पर है बड़ा खतरा

City Post Live - Desk

पटना में सड़क पर निकलना मना है, निकले हैं तो हो जाइए सावधान ! पग पग पर है बड़ा खतरा

सिटी पोस्ट लाईव: अगर आप राजधानी पटना में रहते हैं तो घर से निकलने से पहले हो जाइए सावधान ! खतरा आपका इंतज़ार कर रहा है. पग पग पर है खतरा . विशेष सावधानी इसलिए भी ज्यादा जरुरी है क्योंकि  ये खतरा सुरक्षा जैसा दीखता है .सुरक्षा के भ्रम में अबतक कई शहरी इस खतरे में फंस चुके  हैं. अपराधियों से तो आपका कभी कभार सामना होता होगा .लेकिन सड़क पर आप जब निकलेगें तो पग पग पर यह  खतरा आपको जगह नजर आएगा. ये खतरा है पटना पुलिस की मौजूदगी  . पटना पुलिस से सड़क पर बचना बहुत मुश्किल है. पता नहीं आपसे क्या भूल हो जाए और ये पुलिस का खतरा आपके गले पड़ जाए. शुक्रवार को इस  खतरनाक पटना पुलिस के फंदे में एक दम्पति फंस गया. उसकी  इतनी भर भूल थी कि उसकी गाडी जेब्रा क्रोसिंग पार कर गई. फिर क्या था वहां मौजूद पुलिसवालों ने इस भूल को बना दिया एक बड़ा अपराध. पत्नी के सामने पति की पिटाई शुरू कर दी.पत्नी के सामने उसका पति एक मामूली भूल के लिए  बेरहमी से पिटा जाए, जो भला पत्नी कैसे चुप रह सकती है ? पत्नी से भी एक भूल हो गई. जी, हाँ पुलिसिया गुंडागर्दी के विरोध करने की भूल . फिर क्या था पुलिसवालों ने इस महिला की भी सरेयाम  पिटाई शुरू कर दी. ये तो अनपढ़, गंवार सिपाही गुंडागर्दी करें तो बात समझ में आती है.लेकिन जब उनका कप्तान भी गुंडागर्दी पर उतर जाए ,तो फिर इस पुलसिया खतरे से भला आम जनता को कौन बचाएगा ?  सिटी पोस्ट लाइव ने आपको कल खबर दी थी कि घटनास्थल पर पहुंचे ट्रैफिक एसपी ने अपने गुंडई करनेवाले पुलिसकर्मियों को फटकार लगाने की बजाय इस महिला के पति का कॉलर पकड़ा और अपनी जीप में एक खतरनाक अपराधी की तरह ठूंस दिया.

सिटी पोस्ट लाइव पटना पुलिस से यह पूछना चाहता है कि क्या ट्रैफिक सम्बन्धी एक छोटी से भूल की ये सजा हो सकती है ? अगर ट्रैफिक की एक ऐसी छोटी भूल के लिए आम शहरी के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार होगा, तो कोई शहरी सड़क पर निकलने की हिम्मत कर पायेगा ? आम शहरी की सुविधा के लिए हर चौक चौराहे पर तैनात ये ट्रैफिक पुलिस  क्या आज आम शहरी के लिए सबसे बड़ा खतरा नहीं बन गई है ? अगर नहीं, तो जनाब आप ही बता दीजिये कि खतरा किसे कहा जाता है ?

 

 

 

 

Share This Article