किऊल के पास मौर्य एक्सप्रेस में घुसी पटरी, एक की मौत, कई घयल

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव, लखीसराय : किऊल पूर्व केबिन के पास मौर्य एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबिक दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक हादसा किऊल रेलवे जंक्शन के पास हुआ जब अप लाइन के किनारे रखी 10 फीट लंबी रेल पटरी ट्रेन में घुस गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही मौर्य एक्सप्रेस के इंजन के बाद वाली जनरल बोगी में पटरी घुसी है। बोगी के दरवाजे के पास वाली सिंगल सीट पर बैठे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायलों को पटना रेफर किया गया है।हालांकि, ट्रेन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई है, लेकिन घटना ने रेल प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, यह एक बड़ी चूक का मामला है और अगर हादसा बड़ा होता तो सैकड़ों जिंदगियां खत्म हो सकती थी। मामले की छानबीन कर रहे डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर और उनकी टीम ने इसे नक्सली वारदात बताया है।

Share This Article