हुलास पाण्डेय से आयकर विभाग करेगा जल्द पूछताछ

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव :  पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ लेन-देन व फर्जी कंपनियों के जरिए करीब 60 करोड़ रुपए आयकर चोरी आदि आरोपों में घिरे बालू व्यवसायी सुभाष यादव और उनके साथ बालू का कारोबार करनेवाले  पूर्व एमएलसी हुलास पाण्डेय से आयकर की टीम फिर पूछताछ करने की तैयारी में है.गौरतलब है कि  पहले भी दोनों से कई बार पूछताछ हो चुकी है.गौरतलब है कि  आयकर टीम ने गुरुवार को पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के लॉकर से 1.5 किलो सोना बरामद किया था जिसकी कीमत  करीब 45 लाख रुपए बताया जा रहा है . पूर्व सीएम राबड़ी देबी के करीबी बालू कारोबारी सुभाष यादव के साथ व्यावसायिक ताल्लुकात को लेकर हुलास पांडेय आयकर की जांच के घेरे में है. आयकर की  जांच टीम ने बोरिंग रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के लॉकर को खंगाला था जिसके दौरान  सोने के जेवरात मिले थे. तफ्तीश में लगे एक अफसर के मुताबिक बैंक की शाखा में हुलास पांडेय व उनकी पत्नी के नाम से लॉकर खोला गया था. इससे पहले पिछले माह 7 फरवरी को राजधानी के समनपुरा इलाके में स्थित पूर्व एमएलसी के घर पर आयकर की छापेमारी में 40 किलो चांदी  बरामद किए गए थे.आयकर विभाग के अधिकारी के अनुसार हुलास पाण्डेय का कारोबार सैकड़ों करोड़ का है लेकिन उस हिसाब से वो आयकर नहीं देते हैं.

 

Share This Article