आसूस ने लांच किया asus zenfone 5z, लम्बे समय से ग्राहक कर रहे थे इन्तजार

City Post Live - Desk

आसूस ने लांच किया asus zenfone 5z, लम्बे समय से ग्राहक कर रहे थे इन्तजार

सीटी पोस्ट लाइव : आसूस के हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन ज़ेनफोन 5ज़ेड का इंतजार काफी लंबे समय से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में किया जा रहा था. इस इंतजार को खत्म करते हुए असूस ने बुधवार को अपना स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किया है. ज़ेनफोन 5ज़ेड को 29,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर पस्तुत किया है. यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है जो 9 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगा.  बता दें इससे पहले आसुस ने सबसे ज्यादा कमाई zenfone pro लांच किया था. जिसे फ्लिप्कार्ट अब भी फ्लैगशिप सेल के तहत बेच रही है. हालांकि redmi note 5 ने zenfone pro से पहले लांच कर बेजल फोन और हाईटेक कैमरे के दीवानों को आकर्षित किया था. जिससे आसूस को प्रो से ज्यादा फायदा नहीं मिला. लेकिन एक बार फिर जबरदस्त फीचर के साथ asus zenfone 5z ने भारतीय बाजार में कदम रखा है. जिसका इन्तजार भारतीय ग्राहक लम्बे समय से कर रहे थे. आसूस को उम्मीद है ये फ़ोन भारतीय बाजार में अपना दम दिखाएगी.आइये जानें क्या है इस फोन के फीचर्स 

1.यह स्मार्टफोन 2246 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की बड़ी बेजल लेस फुलएचडी+ नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है.

2.यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड वर्ज़न के साथ ही क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करता है.

3.फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

4.सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

5.ज़ेनफोन 5ज़ेड के बैक पैनल पर फिं​गरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है.

6.बेसिक कनेक्टिविटी आॅप्शन्स व कई शानदार फीचर्स के साथ ही इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है.

असूस ने ज़ेनफोन 5ज़ेड के 6जीबी रैम/64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इसी तरह फोन का 6जीबी रैम/128जीबी मैमोरी वेरिएंट 32,999 रुपये और 8जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 36,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.

Share This Article