नई दुल्हनियां ने पहले पति को उतारा मौत के घाट, फिर शव को टुकड़ों में काटने लगी

City Post Live - Desk

नई दुल्हनियां ने पहले पति को उतारा मौत के घाट, फिर शव को टुकड़ों में काटने लगी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सारण स्थित गड़खा क्षेत्र के मुकीमपुर गांव में बीती रात एक ऐसी घटना सामने आई जिसे सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे. मुकीमपुर गांव में एक नई नेवली दुल्‍हन सिरदर्द से इतनी परेशान हुई कि पत्नी ने अपने पति की पहले हत्या की फिर उसके शारीर को गंडासे से टुकड़ों में काटने लगी. जब यह नजारा घर वालों ने खिड़की से देखा तो दंग रह गए. आनन-फानन में दरवाजा तोडा और पुलिस को खबर की.

जानकारी के मुताबिक जानकारी के अनुसार मुकीमपुर निवासी रविन्द्र सिंह से सिंकी देवी की शादी चार दिनों पहले ही हुई थी. जिसके बाद बीती रात परिजनों ने उनके कमरे से पहले चीखने की आवाज आई. लोगों ने उसे अनसुना कर दिया. लेकिन थोड़ी देर बाद कमरे के भीतर से काटने-पीटने की आवाज आने लगी. मृतक के भाई और घरवालों ने दरवाजा खुलवाना चाहा लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. फिर घर वालों ने खिड़की के झरोखे से झांककर देखा, तो पाया कि खून से लतपत रविन्द्र सिंह की लाश पड़ी है और उसकी पत्नी उसे टुकड़ों में काट रही है.

इस नज़ारे को देखने के बाद घरवालों ने दरवाजा तोड़कर सिंकी देवी के हाथ को पकड़ दूर किया और तुरंत पुलिस को सुचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सिंकी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को दिए बयान में सिंकी ने बताया कि उसे सिर में तेज दर्द हो रहा था. जिस कारण उसने पति की हत्या कर दी और बाद में उसके शारीर को टुकड़ों में काटने लगी. हालांकि, पुलिस फिलहाल हत्‍या के इस कारण पर विश्‍वास नहीं कर रही है. एसपी किशोर राय ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है

Share This Article