औरंगाबाद में अपराधियों का तांडव, डेहरी के व्यवसायी को गोलियों से किया छलनी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव :औरंगाबाद में अपराधियों का तांडव, डेहरी के व्यवसायी को गोलियों से किया छलनी. बिहार में व्यापारियों पर अपराधियों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बेख़ौफ़ अपराधी लगातार व्यापारियों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताज़ा मामला औरंगाबाद का है जहाँ बुधवार सुबह अपराधियों ने डेहरी के व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी. संजीत कुमार जायसवाल डेहरी के न्यू एरिया, जोड़ा मंदिर, वार्ड नंबर 16 के रहने वाले थे और सुबह घर से नाश्ता कर के अपनी गाड़ी से निकले ही थे कि, पहले से घात लगाये अपराधियों ने संजीत कुमार जायसवाल को गोलियों से छलनी कर दिया.

 

 

बारुण थाना क्षेत्र में बबूल लाइन होटल के समीप लोगों ने गाड़ी में उनको बेहोश देखा जिसके बाद स्थानीय लोगों और एनएचएआई की टीम ने संजीत कुमार को सदर अस्पताल भिजवाया लेकिन उस से पहले ही उनकी मौत हो गयी. वहीँ पुलिस ने मामले में कार्यवाई करते हुए एक आरोपी युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. ख़बरों के मुताबिक़ संजीत कुमार जायसवाल टेंट हाउस का काम करते हैं, और सुबह अपने घर से नाश्ता कर के निकले थे. तभी   अपराधियों ने उनको अपना निशाना बना लिया. इधर परिजनों का कहना है कि – “संजीत कुमार की किसी से दुश्मनी नहीं थी”. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Share This Article