भला, ऐसे भी कोई जज अपनी बेटी का जन्म दिन मनाता है, जिले भर में पार्टी की चर्चा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : नेता हों या अधिकारी सब अपने बच्चों का जन्म दिन बड़े धूम धडाके साथ मनाते हैं. इस अवसर का इस्तेमाल वो अपन वैभव ,शान और पहचान दिखाने के लिए करते हैं.लेकिन एक जज साहब ने ऐसे अपनी बेटी का जन्म दिन मनाया जो पुरे प्रदेश में चर्चा क विषय बन गया है. अपनी बिटिया के जन्म दिन को यादगार बनाने के लिए जज साहब ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया . खूब शानदार पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में सैकड़ों बच्चे शामिल हुए. सबको नए नए कपडे दिए गए. सबको सजा संवार कर डांस फ्लोर पर जब उतारा गया तो इन्होने धमाल मचा दिया .जज साहब भी अपने आपको रोक नहीं पाए. वो भी खूब नाचे, झूमे .

आप सोंच रहे होगें कि इसमे खबर क्या है ? खबर है भाई . ये सैकड़ों बच्चे जो जज साहब की बिटिया की पार्टी में नाच रहे हैं, अनाथ हैं. इनका अपना कोई नहीं. सालों से नया कपड़ा नहीं पहना था. महीनों से स्वादिष्ट भोजन इन्हें नहीं मिला था . आज इन्हें नए कपडे मिले हैं और अपने मन पसंद चीजें भरपेट खाने को मिली हैं. सबसे बड़ी बात उन्हें आज कोई बड़ा आदमी का अपनापन और प्यार मिला है. ये जज साहब सासाराम कोर्ट में पदस्थापित हैं. सासाराम कोर्ट में पदस्थापित मुंसिफ जज दिलीप कुमार राय अपने 2 वर्षीय बेटी दीपांशी का जन्मदिन मनाने पूरे परिवार के साथ डिहरी के बाल गृह  पहुंचे थे. जज की पत्नी पायल राय ने बताया कि ये जन्मदिन उन बच्चों के लिये खास है जिनके लिये केक, चॉकलेट और मिठाईयां मायने रखता है. जिन बच्चों को पता भी नहीं कि उनका बर्थडे कब है तथा कभी सही तरीके से मनाया गया या नहीं उनके लिये भी ये दिन खास है.

विकास चन्दन 

Share This Article