सिटी पोस्ट लाईव : पटना में बीजेपी विधायक अरूण कुमार सिन्हा के आवास में चोरी के बाद बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सियासत तेज हो गई है. आरजेडी ने सवाल किया है कि कहां है कानून का राज ? जेडीयू ने पलटवार करते हुए आरजेडी पर तंज कसा कि चोर शोर मचा रहा है. गौरतलब है कि बीते दिन बीजेपी विधायक अरूण कुमार सिन्हा के आवास पर चोरी हो गई थी.इस चोरी पर आरजेडी के वरीय नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि जब सत्ता पक्ष के विधायक के घर चोरी हो जाती है तो आम त लोग भगवान भरोसे ही हैं. पटना में सरेआम दुष्कर्म व हत्या की घटनाएं हो रही हैं. वर्तमान सरकार सुरक्षा देने में विफल है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का राज नहीं रहा.
शिवानंद तिवारी के इस बयान पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘चोर बोले जोर से वाली बात है. उन्होंने कहा कि राजद भ्रष्टाचार से संपत्ति सृजन का माध्यम रहा है. बिहार में कानून का राज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यूएसपी है, यह सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के भरोसे नहीं है.
गौरतलब है कि राजधानी पटना में चोरों का उत्पात लगातार जारी है. आम हों या खास सभी चोरों के निशाने पर हैं. अब सतारूढ़ दल के विधायक के भी चोरों के निशाने पर आ जाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है. मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके का है. यहां चोरों ने सतारूढ़ दल बीजेपी के मुख्य सचेतक और कुम्हरार विधानसभा से विधायक अरूण सिन्हा के आवास पर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर यह जानते हुए भी कि विधायक आवास पर हैं घर के अंदर घुस गये और भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी के बाद चोर आराम से चलते बने. आज जब चोरी की जानकारी हुई तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है .