जलियांवाला बाग के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

City Post Live - Desk

आज ही के दिन हुए जलियांवाला बाग़ में भीषण नरसंहार को याद करते हुए पीएम मोदी ने उन शहीदों को याद किया। पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग कांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा कि जलियांवाला बाग नरसंहार के बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि। शहीदों की अदम्य भावना हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने हमारी आज़ादी के लिए अपना जीवन बलिदान किया। शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

 वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा भी कई प्रदेश के मुख्‍यमंत्रियों को नेताओं ने भी जलियांवाला बाग कांड के शहीदों को याद किया। बता दें कि 13 अप्रैल 1919 को ब्रिटेन के ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में इकट्ठे हुए हजारों निहत्थे मासूम भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां चलवा दी थीं। कई महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शहीद हो गए थे।
Share This Article