सिवान पुलिस की बड़ी लापरवाही, शस्त्रागार से गायब हुए राइफल, पिस्टल और कारतूस

City Post Live - Desk

सिवान पुलिस की बड़ी लापरवाही, शस्त्रागार से गायब हुए राइफल, पिस्टल और कारतूस

सिटी पोस्ट लाइव : सीवान पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां शस्त्रागार से एक राइफल, दो पिस्टल और कारतूस गायब हो गए हैं. जब यह मामला सामने आया तो पूरे महकमे में खलबली मच गई. आनन-फानन में बड़े अधिकारीयों ने मीटिंग बुलाई और जांच के आदेश दे दिए. जानकारी के मुताबिक इस बात का खुलासा तब हुआ जब सत्यापन के लिए शस्त्रागार में आर्म्स कारतूस की गिनती चल रही थी तभी ये हथियार गायब पाये गाये. इस मामले में सीवान एसपी नवीन चंद्र झा ने जांच के आदेश दिये हैं. इसका जिम्मा सीवान डीएसपी कल्पनाथ सिंह को दिया गया है.

एसपी नवीन ने कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया गया है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर पुलिस प्रशासन के शस्त्रागार से हथियार किसने चोरी किया. क्या इस मामले में थाने के ही किसी व्यक्ति की मिली भगत है या किसी अपराधी ने इसे अंजाम दिया. बहरहाल मामला जो भी हो लेकिन इस घटना से सीवान पुलिस पर एक सवालिया निशान लग चूका है कि आखिर हथियार और कारतूस कहां हैं. हालाँकि इस मुद्दे पर सीवान एसपी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आर्म्स कहां हैं. फिलहाल पुलिस लाइन स्थित सभागार में हथियारों की काउंटिंग जारी है.

Share This Article