अनीश भनवाला ने भारत को दिलाया 16वां गोल्ड

City Post Live - Desk

कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन शूटरों की शानदार शरुआत देखने को मिल रही है। शूटर तेजस्विनी सांवत के बाद अब हरियाणा के 15 साल के अनीश भानवाला ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। उन्होंने भारत के खाते में 16वां गोल्ड डाला। फाइनल में उन्होंने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ 30 अंक अर्जित किए। इस स्पर्धा का सिल्वर मेडल ऑस्ट्रेलिया के सर्जई इवग्लेवस्की (28 अंक) ने जीता, जबकि ब्रॉन्ज इंग्लैंड के सैम गोविन (17 अंक) के हिस्से आया। इससे पहले शूटिंग में ही भारत की 37 वर्षीय तेजस्विनी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में 15वां गोल्ड दिलाया। जबकि उनकी हमवतन अंजुम मौदगिल को सिल्वर मेडल मिला। फाइनल में तेजस्विनी ने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ 457.9 अंक हासिल किए, जबकि अंजुम (455.7 अंक) दूसरे स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज स्कॉटलैंड की सियोनाइड मैकिनटोश (444.6) कोमिला। तेजस्विनी का मौजूदा कॉमनवेल्थ में यह दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर मेडल जीता था।

Share This Article