सिटी पोस्ट लाईव : बिहार की राजधानी पटना के सीटी ईलाके के महेंद्रू निवासी कृष्णा प्रसाद ने शनिवार की सुबह दीदारगंज चेकपोस्ट स्थित ऑफिस में कट्टा से सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली. कृष्णा प्रसाद ट्रांसपोर्टर व चावल कारोबारी थे. परिजनों का कहना है कि बिजनेस में घाटा होने से वह तनाव में थे. पुलिस ने मौके से कट्टा बरामद कर लिया है. आत्म-हत्या की दिल दहला देनेवाली तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद है.पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. सुबह करीब नौ बजे दीदारगंज थाना पुलिस को 57 वर्षीय ट्रांसपोर्टर के खुदकुशी करने की सूचना मिली. पुलिस जब मौके पर पहुंची तब देखा कि लाश कुर्सी से पास औंधे मुंह पड़ी है. सिर पूरी तरह से फटा हुआ है। पूरे कमरे में खून पसरा है.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की.
कृष्णा प्रसाद के दफ्तर में काम करनेवालों के अनुसार सुबह में मालिक कृष्णा प्रसाद ऑफिस आए. बाजार से एक कप चाय मंगाई . चाय लेकर जब कर्मचारी आया . थोड़ी ही देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज है. जब अंदर कर्मचारी ने देखा तो उसके होश उड़ गए . कृष्णा प्रसाद खून से लथपथ पड़े थे. शोर मचाने पर आस-पास के दुकानदार पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना दीदारगंज थाना पुलिस को दी.
पुलिस के अनुसार कृष्णा ने अंतिम कॉल छोटे बेटे रोहित को सुबह 8.15 बजे किया. रोहित ने बताया कि पिताजी ने कॉल कर कहा कि 15 हजार रुपए व कुछ सामान है, मुंशी को दे दिए हैं, आकर ले जाओ. इसका मुझे अब कोई काम नहीं है. करीब 20 मिनट के बाद बड़े भाई विवेक जो भूतनाथ रोड में रहता है, उसने सूचना दी की पिताजी ने खुदकुशी कर ली है. रोहित ने बताया कि बिजनेस में घाटे की वजह से पिताजी तनाव में थे. ट्रांसपोर्टर की एक बेटी पेरिस जबकि दूसरी हांगकांग में रहती है. दीदारगंज थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि घटना से जुड़े हर बिंदु पर गंभीरता पूर्वक जांच पड़ताल की जा रही है. देसी कट्टा कहां से आया इस बात की भी जांच पड़ताल की जा रही है.