खेल खेल में हो गया हत्या का बड़ा खेल, युवक की गोली मारकर हत्या

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के छपरा जिले में खेल खेल में हत्या की बारदात को अंजाम दे दिया गया. शुरुवात हुई क्रिकेट के खेल और अचानक ये खेल खतरनाक खूनी खेल में बदल गया .इस खेल में एक नौजवान की गोली मरकर दी दहाड़े हत्या कर दी गई. सिटी पोस्ट लाईव के रिपोर्टर के अनुसार  छपरा के दिघवारा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक बस्ती जलाल गांव का सन्नी कुमार सिंह नामक युवक क्रिकेट खेलने गया था जहां उसके साथ अन्य खिलाड़ियों का विवाद हुआ. क्रिकेट खेलने में  विवाद में हुआ. दो गुट आपस में भीड़ गए.इस दौरान उसे गोली मारने की धमकी भी दी गई.

लगा खेल के मैदान में विवाद शुरू हुआ वहीं ख़त्म भी हो गया.लेकिन ऐसा नहीं हुआ. खेल के मैदान से शुरू हुआ विवाद घर तक पहुँच गया. धमकी देने वाले लडके शुक्रवार की देर रात सन्नी के घर पर पहुंचे और मारपीट शुरु कर दी. इस दौरान मामला बढ़ गया और सन्नी को गोली मार दी गई. गोली लगने से सन्नी की मौत हो गई. इस घटना में सनी का भाई लकी सिंह भी जख्मी है जिसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से पुलिस छानबीन में जुट गई है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Share This Article