विदेशी शराब पीकर टूल थे डॉक्टर साहब, कर रहे थे हंगामा ,पकडे गए

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : शुक्रवार की शाम घर में जीजा—साला ने जमकर विदेशी शराब पी.जब नशा छाया तो सड़क पर हवा खाने आ गए.डॉक्टर साहब ,नशे में इतने टूल थे कि इस बात का उन्हें इल्म ही नहीं रहा कि वो राजधानी पटना में हैं. एक ऐसे राज्य की राजधानी में , जहाँ शराब पीना एक बड़ा अपराध है. घर से निकले तो आगे बढ़ते ही गए.कितना दूर आ गए उन्हें पता ही नहीं चला. फिर क्या था दोनों जीजा साले शुरू हो गए. मचाने लगे शोर. अपने घर के आसपास हंगामा करते दो शराबियों को जब लोगों ने देखा तो थाने को सूचना दे दी. राजीव नगर थाने  की पुलिस पहुँच गई . ये जीजा पेशे डॉक्टर हैं.राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल राजेश्वर हॉस्पिटल  में नियुक्त हैं .लेकिन जब सारी मर्यादा भूल गए तो पुलिसवालों ने गुंडे मवाली की तरह घसीट कर जीप में बिठा लिया.

पुलिस के अनुसार  डॉक्टर का नाम चंदन सिंह है. राजेन्द्र नगर टर्मिनल के पास स्थित राजेश्वर हॉस्पिटल में ये पोस्टेड हैं. इनके पास से  राजेश्वर हॉस्पिटल का आईकार्ड भी बरामद हुआ है. वो पूरी तरह से विदेशी शराब के नशे में धूत  थे. डॉक्टर साहब खुद तो हवालात गए ही साथ अपने साले राहुल कुमार को भी लेते गए.पुलिस के अनुसार  राजीव नगर रोड नंबर 21 में डॉक्टर चंदन का अपना घर है. जहां वो अपनी पूरी फैमिली के साथ रहते हैं.घर में ही शराब पिया और निकल गए सड़क पर हंगामा करने. पास के इलाके में पुलिस टीम  पेट्रोलिंग पर थी.चंद मिनटों में वह  मौके पर पहुंच गई और हंगामा कर रहे डॉक्टर व उसके साले को गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच में भी दोनों के शराब पीने की पुष्टि हो गई है. डॉक्टर ने 213 ​एमएल और उनके साले ने 214 एमएल शराब पी रखी थी.

Share This Article