सिटी पोस्ट लाईव : आईएएस के पूर्व अधिकारी गिरीश चंद्र चतुर्वेदी बने आईसीआईसीआई बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन. आईएएस के पूर्व अधिकारी गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को आईसीआईसीआई बैंक का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है. गिरीश चंद्र चतुर्वेदी की नियुक्ति एक जुलाई 2018 से प्रभावी होगी. उनकी यह नियुक्ति नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर होगी और एक जुलाई 2018 से अगले तीन साल के लिए प्रभावी होगी.
बीएसई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि – “आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज अपनी बैठक में गिरीज चंद्र चतुर्वेदी को अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक के रूप में नियुक्त करने का फैसला लिया है.” आपको बता दें कि एमके शर्मा का कार्यकाल 30 जून 2018 को खत्म हो रहा है, जिसके बाद 1 जुलाई से गिरीज चंद्र चतुर्वेदी आईसीआईसीआई बैंक का कार्यभार संभालेंगे. इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक ने वॉकर चांडियोक एंड कंपनी को बैंक का सांविधिक ऑडिटर नियुक्त किया है. बैंक के इससे पिछले ऑडिटर का कार्यकाल पूरा हो गया है. बीएसआर एंड कंपनी एलएलपी पिछले चार लगातार वर्षों से बैंक की सांविधिक ऑडिटर थी.
यह भी पढ़ें – हवाई यात्रा के दौरान बोर्डिंग पास के लिए लम्बी लाइन में लगने से मिलेगा छुटकारा