पीएम मोदी ने कहा-सबके लिए सस्ता ईलाज की व्यवस्था है सरकार की चुनौती

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान  में वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुक्रवार को 300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘नेशनल सेन्टर फॉर एजिंग’ का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा  कि उनकी सरकार ने पिछले चार साल के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दी है. मोदी ने कहा कि लोगों तक स्वास्थ्य  सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कई कदम उठाये हैं.उन्होंने कहा कि  उनकी सरकार का उद्देश्य केवल अस्पताल, बीमारी, दवाई और आधुनिक सुविधाओं तक सीमित नहीं है बल्कि कम खर्च पर देश के हर व्यक्ति को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना तथा लोगों को बीमार बनाने वाले कारणों का पता लगाना है.

वर्ष 2025 तक देश से टीबी के उन्मूलन के लक्ष्य का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा  कि  दुनिया की नजर भारत पर है कि क्या वह ऐसा कर पायेगा ? मुझे देश के स्वास्थ्य क्षेत्र पर भरोसा है कि वह इस चुनौती पर पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत जैसे देश में कई ऐसी बड़ी बड़ी चुनौतियाँ हैं. भारत ईन चुनौतियाँ का पिछले चार साल से बखूबी मुकाबला कर रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले चार सैलून में सरकार ने सामाजिक क्षेत्र से लेकर स्वास्थ्य , शिक्षा ,कृषि और अर्थ व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाया है और सफलता भी पाई है.

Share This Article