सिटी पोस्ट लाईव : लालू यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के बीच जमकर कम्पटीशन चल रहा है. दोनों भाई एक दूसरे को पछाड़ने में जुटे हैं. यह कम्पटीशन पॉवर को लेकर नहीं बल्कि विरोधियों पर हमले को लेकर है. कौन कितना धारदार वार विरोधियों करता है, इस बात का कम्पटीशन चल रहा है. अब तेजस्वी की तरह तेजप्रताप ने भी ट्विट के जरिये विरोधियों पर अलग अंदाज में हमला शुरू कर दिया है. अब उन्होंने शायराना अंदाज महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो पर नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कविता भरे अंदाज़ में सुबह-सुबह ट्वीट किया है –
तेजप्रताप यादव ने लिखा है –“ जब इतिहास बनाते हुए डॉलर 69 का भाव हो, पेट्रोल 90 का हो जाए, जब बेरोजगारी चरम पे हो, किसानों को फांसी लगानी पड़े, बैंक लूट के मोदी ब्रांड उद्योगपति देश छोड़कर भाग जाएं, जब महिलाएं अपने हीं देश में सबसे ज्यादा असुरक्षित हों. यही टाइम है कि जब “सर्जिकल स्ट्राइक” की Vedio जारी की जाए “. इस समय पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हुए हैं. एक तजा रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत देश महिलाओं के लिए असुरक्षा के मामले में नंबर एक पर है.
29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह जवानों ने बिना किसी चूक के साथ आतंकियों के ठिकाने को तहस-नहस कर दिया था. वीडियो में दिख रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना ने रॉकेट लॉन्चर, मिसाइलों और छोटे हथियारों से हमला किया था.
दो साल पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठे थे और अब दो साल बाद इसका वीडियो जारी होने पर भी तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं. हालांकि अभी सरकार या सेना की तरफ से इस वीडियो के बारे में कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इसको लेकर बीजेपी के बागी नेता अरुण शौरी ने भी सवाल उठाया है.