सिटी पोस्ट लाईव : अमेरिका के एनापोलिस राज्य की राजधानी मैरीलैंड में एक अखबार “ कैपिटल गजट “ के दफ्तर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी किये जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.इस हमले में जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हो गये हैं. खबर के अनुसार एक बंदूकधारी ने इस बारदात को अंजाम दिया है .पुलिस ने इस बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया है. कैपिटल गजट अमेरिका के एनापोलिस राज्य का काफी लोकप्रिय अखबार है.
पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस हमले में एक ही शख्स शामिल था. अमेरिकी पुलिस अधिकारी ने बताया है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है और अखबार के दफ्तर को खाली कराया जा रहा है. इस घटना पर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी दुख जताया है. ट्रंप ने ट्वीट करके कहा है, ‘’मुझे एनापोलिस में कैपिटल अखबार के दफ्तर में गोलीबारी के बारे में बताया गया. पीड़ित और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’’अखबार में काम करने वाले कर्मचारियों के अनुसार हमलवार ने कांच के दरवाजे के पीछे से लोगों पर निशाना बनाकर फायरिंग शुरू की थी.