मुंबई के सर्वोदय नगर में चार्टर्ड विमान हुआ क्रैश, 5 लोगों की मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव : मुंबई के सर्वोदय नगर में चार्टर्ड विमान हुआ क्रैश, 5 लोगों की मौत. मुंबई के रिहायशी इलाके सर्वोदय नगर में गुरुवार दोपहर एक चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया, जिसमे 5 लोगों की मौत हो गयी.  मरने वालों में विमान में सवार दो पायलट, दो विमान रखरखाव इंजीनियर और एक राहगीर शामिल हैं. विमान दोपहर 1.13 बजे क्रैश हुआ. क्रैश होने के बाद प्लेन निर्माणाधीन बिल्डिंग से जा टकराया वहीँ विमान की टक्कर के बाद बिल्डिंग में आग लग गई.

 

 

ख़बरों के मुताबिक़ विमान जिस समय क्रैश हुआ, उस समय एक राहगीर वहां  से गुजर रहा था. पायलट के अलावा इस विमान में दो टेक्निशियन भी बैठे थे, जिनकी मौत हुई है. क्रैश हुए चार्टर्ड विमान विमान पर उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो होने की वजह से माना गया कि ये विमान यूपी सरकार का ही है लेकिन अब इसको लेकर यूपी सरकार से साफ किया है कि विमान उनका नहीं है, इसे 2014 में ही मुंबई की एक कंपनी बेच दिया था. इस दुर्घटना में पायलट मारिया कुबेर, को-पायलट प्रदीप राजपूत, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर मनीष पांडे और सुरभि की मौत हो गयी. इसके साथ ही एक राहगीर गोविंद पंडित की भी मौत हुई है.

यह भी पढ़ें – विवादित बयान देने के लिस्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर का नाम हुआ शामिल

Share This Article