उन्‍नाव कांड की पीड़िता को न्‍याय दिलाने के लिए भूख हड़ताल पर जाएंगी दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष |

City Post Live - Desk

उन्नाव कांड में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ गुरुवार को भले ही एफआईआर दर्जकर ली गई हो लेकिन अभी भी विधायक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है| इसी मामले पर अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर इस मामले में हस्‍तक्षेप करने की मांग की है|  इसी के साथ उन्‍होंने शुक्रवार से उन्‍नाव कांड की पीड़िता को न्‍याय दिलाने के लिए भूख हड़ताल पर जाने की भी जानकारी दी है | गौरतलब है कि उन्‍नाव गैंगरेप कांड के आरोपी और बीजेपी िवधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है| बता दें कि योगी सरकार ने बुधवार को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने और बांगरमऊ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व उनके समर्थकों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद विधायक के खिलाफ केस दर्ज हुआ| ऐसा माना जा रहा है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को आज कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है|

Share This Article