सिटी पोस्ट लाईव : छपरा में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव, टेंट व्यापारी की गोली मार हत्या. बिहार में व्यापारी लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं. ताज़ा मामला बिहार के छपरा का है जहाँ बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक टेंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने टेंट व्यवसायी को उनके घर से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर गोलियों से भुन डाला जिस से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
ख़बरों के मुताबिक़ प्रसिद्ध टेंट संचालक शौकत अली उर्फ ढुल्लू साईं अपने घर से महज एक सौ मीटर दूर स्थित मुर्गा फार्म पर मुर्गा को दाना पानी देकर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने मटियार उच्च विद्यालय परिसर में व्यापरी को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित लोगों ने ताजपुर-सिसवन मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वहीँ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डीएसपी और एसपी ने लोगों को शांत करवाया और जाम को हटवाया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें – पटना सिटी से शराब की बड़ी खेप बरामद, चार तस्कर हिरासत में