पटना सिटी से शराब की बड़ी खेप बरामद, चार तस्कर हिरासत में

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अजीमाबाद कालोनी के एक घर में पुलिस ने छापा मारकर शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस के अनुसार उसे सूचना मिली थी कि न्यू अजीमाबाद कॉलोनी से अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है. शराब की एक बड़ी खेप बुधवार को रात में पहुँचने वाली है. पुलिस ने इस गुप्त सूचना पर तुरत कारवाई करते हुए छापा मारा .पुलिस ने ईलाके की घेराबंदी कर दी. इसी बीच एक ठेले को पुलिस ने देखा. इस ठेले पर बोरे लदे हुए थे. देखने से ऐसा लग रहा था कि उसमे आलू भरा होगा. फिर भी  पुलिस ने ठेले को रोककर जब पूछताछ शुरू किया तो पता चला कि बोरों के अन्दर छुपाकर  विदेशी शराब की बोतलें राखी गई हैं.दरअसल, ठेले के जरिये शराब की खेप को न्यू अजीमाबाद के एक घर में डिलीवर करने की योजना थी. पुलिस ने जब ठेला चालक से कड़ी पूछताछ शुरू की तो उसने शराब के असली ठिकाने का पता बता दिया.पुलिस ने ठेले चालक की निशानदेही पर जब एक घर में छापा मारा तो वहां  विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद हुई .पुलिस ने इस घर से चार लोगों को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस का मानना है कि इस घर से पटना  सिटी के तमाम ईलाकों में शराब की होम डिलीवरी होती थी. पुलिस पकडे गए लोगों से पूछताछ कर शराब सप्लाई के इस बड़े नेटवर्क को समझाने में  जुटी है. बरामद शराब के बारे में पुलिस का कहना है कि शराब की कीमत का आकलन अभी किया जा रहा है.

Share This Article