सिटी पोस्ट लाईव : सिवान जिले के गुठनी के तेनुआ मोड़ स्थित इंडिया नंबर वन के एटीएम से बुधवार को जाली नोट निकलने लगे. एटीएम से जाली नोट निकालने से लोग दहशत में आगये . एटीएम सेंटर के बाहर पैसा निकलने के लिए लाईन में लगे लोग भाग खड़े हुए .जो लोग थोड़ी देर पहले से एटीएम से नोट निकालने को बेताब थे ,जाली नोट निकालने की खबर के बाद एटीएम सेंटर के अंदर जाने के नाम से ही भय खाने लगे. दरअसल, दामोदरा निवासी परशुराम नाथ तिवारी कुछ जरुरी काम से एटीएम से पैसा निकालने गए. जैसे ही उन्होंने पैसा निकाला उसमें 100 रुपये के करीब तीन नोट जाली निकल गए. पैसे निकालने के लिए लाइन में खड़े गुठनी के ही राजेश कुमार ने भी जब पैसा निकाला तो उन्हें भी तीन जाली नोट मिले. वो दोनों अपने-अपने रुपये देख ही रहे थे कि तभी यूपी के मइल निवासी सुरेश प्रसाद ने भी जब एटीएम से पैसा निकाला तो उन्हें भी इसी एटीएम से सौ-सौ रुपये के पांच नोट जाली निकल गए. फिर क्या था मच गया हंगामा .
एटीएम से जाली नोट निकालने की खबर पुरे ईलाके में जंगल की आग की तरह फ़ैल गई .फिर क्या था जो लोग पहुंचे थे एटीएम सेंटर भाग खड़े हुए. लोगों का कहना था कि एकबार एटीएम से नोट निकल गए तो गए काम से. बैंक तो मानेगा नहीं कि एटीएम से जाली नोट निकले हैं. ऊपर से पुलिसिया चक्कर में भी फंस जाने का खतरा . लोगों ने एटीएम से पैसा ही निकालना बंद कर दिया. लोगों का कहना था कि जितने भी लोग उस एटीएम से पैसा निकालने जा रहे हैं उनके हाथ 100 का नोट जरूर जाली निकलता था. परेशान लोगो ने वहां से मुख्य बैंक के शाखा प्रबंधक को फोन किया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. शिकायत के घंटों बाद भी बैंक से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा .