सहरसा में युवा राजद ने खोला मोर्चा, कहा- धमकी देने वाले को गिरफ्तार करे सरकार

City Post Live - Desk

प्रखर शिक्षाविद सह राजद सांसद मनोज झा को गला रेत कर मारने की धमकी

सहरसा सिटी पोस्ट लाइव : देश में अघोषित सुपर इमरजेंसी लागू होने और दक्षिणपंथी अधिनायकवाद के बारे में टीवी डिबेट करने पर राजद सांसद मनोज झा की गर्दन रेतने की धमकी मिली है। सांसद झा ने इसकी शिकायत दिल्ली के एक थाने में की है। इस मामले को गंभीर बताते हुए नेता प्रतिपक्ष बिहार तेजस्वी यादव ने कहा कि धमकी किसी गुंडा तत्व ने नहीं बल्कि भाजपाई समर्थक ने उन्हें धमकी दी है। इस गम्भीर मामले में राजद सांसद व प्रवक्ता मनोज झा ने थाने में दिए आवेदन है कि न्यूज 18 इंडिया के लाइव शो में वह एक गम्भीर विषय पर अपनी राय और पक्ष रखने गये थे।

इसी दौरान 7.18 बजे उनके मोबाइल पर 8078677575 नम्बर से फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि कि तुम्हारा गला रेत दूंगा। जाहिर तौर पर यह धमकी डिबेट में बेबाकी से अपनी राय रखने की वजह से उन्हें दी गयी है। दूरभाष पर हमने सांसद मनोज झा से बात की,तो उन्होंने पूरा वाकया बताते हुए कहा कि चूंकि मोबाइल नम्बर स्पष्ट है इसलिए पुलिस को भी जांच में सहूलियत होगी। वैसे वे किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उनको पुलिस पर पूरा भरोसा है। दोषी बहुत जल्द सभी के सामने होगा ।इस बात को लेकर बिहार की सियासत में भी भूचाल आ गया है और तेजस्वी ने सीधे तौर पर इस धमकी के लिए बीजेपी को जिम्मेवार ठहराया है।

इस धमकी की धमक सहरसा में भी देखने को मिल रही है। सहरसा के राजद विधायक अरुण कुमार यादव ने कहा है कि सहरसा राजद परिवार किसी भी सूरत में इस धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर भारत सरकार ने जल्द उस धमकी देने वाले मवाली को गिरफ्तार नहीं किया तो सहरसा सहित पूरे राज्य में उग्र आंदोलन होगा। राजद विधायक अरुण यादव के आवास पर इस मसले को लेकर एक आपातकालीन बैठक हुई।

 

जिसमें छत्री यादव, उपाध्यक्ष जिला परिषद, अजय सिंह,राष्ट्रीय युवा महासचिव, बजरंग गुप्ता, राजद नगर अध्यक्ष, गोविन्द दास ताँती, जिला अध्यक्ष, युवा राजद, मुकेश यादव, प्रवक्ता युवा राजद, शिवशंकर विक्रांत, राष्ट्रीय महासचिव युवा राजद, भारत यादव, प्रदेश युवा सचिव, रितेश हन्नी वर्मा, युवा राजद मीडिया प्रभारी, शशि यादव, सचिव युवा राजद, आलोक यादव ”बॉस”, संगठन सचिव युवा राजद, मनोज यादव, वसंगठन सचिव युवा राजद, ज्ञानेंद्र सिंह ”ज्ञानु”,संगठन सचिव युवा राजद, दिलीप यादव, सचिव युवा राजद, हन्नी चौधरी, नगर अध्यक्ष युवा राजद, इन्दल यादव, सचिव युवा राजद, रणवीर यादव, प्रखंड अध्यक्ष युवा राजद, सलखुआ, मो शब्बीर,दुलारचंद यादव आदि के अलावे सैंकड़ों की संखतां में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

Share This Article