सिटी पोस्ट लाईव :“आरजेडी के दरवाजे बंद,”अब तेरा क्या होगा नितिश्वा”- जस्टिस मार्कंडेय ,मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लालू यादव को याद करने के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है. आज नीतीश कुमार ने लालू यादव को फोन कर उनका हालचाल लिया जिसके बाद सभी पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. इसी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि – ” राजद के दरवाजे उनके लिए बंद हैं, अब तेरा क्या होगा नीतीशवा?”
इस से पहले जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि – “मंडल छोड़कर कमंडल उठा लें”. इस से पहले मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि – “महागठबंधन में नीतीश कुमार की एंट्री किसी भी कीमत पर नहीं होगी. तेजस्वी ने यह भी कहा था कि कितना भी दबाव हो लेकिन नीतीश कुमार को महागठबंधन में नहीं घूसने दूंगा.” गौरतलब है कि लालू यादव की तबियत ख़राब होने की वजह से उनका इलाज मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती हैं. लालू को स्वास्थ्य संबंधी कई शिकायते हैं जिसकी वजह से वो लगातार डॉक्टरों की देख-रेख में रहते हैं.
यह भी पढ़ें – अब ट्रेन से सफ़र कर रहे लोगों को भी मिलेंगी विमान जैसी सुविधाएं