शौचालय की टंकी में घुसते ही चार मजदूरों की गई जान, इलाके में फैली सनसनी

City Post Live - Desk

शौचालय की टंकी में घुसते ही चार मजदूरों की गई जान, इलाके में फैली सनसनी

सिटी पोस्ट लाइव : सुपौल जिले में बुधवार को एक बड़ी घटना हुई. जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह हादसा सैप्टिक टैंक की सेटरिंग खोलने के दौरान हुई. बताया जाता है कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में उमेश मंडल के घर सैप्टिक टैंक की ढलाई की गई थी. जिसका सेटरिंग खोलना था. इसके लिए मजदूरों को टंकी के अन्दर प्रवेश कर सेटरिंग के बांस-बल्ले को खोल बाहर निकालना था. लेकिन जैसे ही मजदूर भीतर गए की बेहोश होते चले गए. पहले एक मजदूर टंकी के अन्दर प्रवेश किया, फिर दूसरा, तीसरा और चौथा. हालांकि टंकी साफ़ होने के बावजूद भीतर काफी उमस थी. जिसके कारण उनका दम घुटने लगा और बेहोश होते चले गए.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को बाहर निकाला. सभी को आनन-फानन में पिपरा अस्पताल तथा एक को त्रिवेणीगंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने  इन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों में उमेश मंडल, उपेन्द्र मंडल, राजेश मंडल, संतोष मंडल का नाम शामिल है. बता दें टंकी काफी गहरी होती है, जिनमें दम घुटने और जहरीले गैस बनने का खतरा होता है. यह घटना साफतौर पर घोर लापरवाही को दर्शाता है. क्योंकि टंकी में प्रवेश करने से पहले मजदूरों को किसी भी प्रकार के सुरक्षा के साधन मुहैया नहीं कराये गए थे. इस घटना में चार मजदूरों की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.   वहीँ पुलिस मौत के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है.

Share This Article