रेल यात्री ध्यान दें, 27 जून तक रद्द हो चुकी हैं कई ट्रेने, कई ट्रेनों का बदल गया है रूट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : 27 जून तक कई  ट्रेनों के संचालन में भारी फेरबदल किया गया है. यह फेरबदल पंजाब के फिरोजपुर रेलवे स्टेशन के तीनों सेक्शनों के लिए किया गया है. गर्मी की छुट्टी का समय है, ऐसे में लोगों का ट्रेनों से आना जाना बहुत  ज्यादा हो रहा है. किसी भी ट्रेन में जगह उपलब्ध नहीं है. आनेवाले दिनों में एडमिशन का दौर शुरू होगा तो ट्रेनों में भीड़ और भी बढ़ जायेगी .ऐसे में ट्रेनों में सफ़र करनेवाले लोगों के लिए हम कुछ अहम् जानकारी लेकर आये हैं. अगले दो दिनों के अन्दर अगर आप ट्रेन से जाने की योजना बना रहे हैं तो जान  लीजिये किस ट्रेन का रूट बदल गया है और किस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. जरुर चेक कर लें. कहीं ऐसा ना हो आपकी भी ट्रेन रद हो गई हो या उसका रूट बदल गया हो.

उत्तर रेलवे के सूचना जन संपर्क अधिकारी के अनुसार दिल्ली मंडल स्थित मेरठ सिटी से मेरठ छावनी स्टेशनों के बीच पुल संख्या 06 का पुनर्निर्माण किया जाना है. इसके अलावा गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर रेल सेक्शन पर खतौली से मंसूरपुर स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण कार्य के लिए भी 7 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है.  उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण कार्य के चलते 11 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इन निर्माण कार्यों का ट्रेन परिचालन पर बड़ा असर पड़ने वाला है. ऐसी स्थिति में 26 से 28 जून के बीच 50 से अधिक रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.

ट्रैफिक ब्लॉक के चलते जहां दो दर्जन रेलगाड़ियों की सेवाओं को रद कर दिया गया है. वहीं कई रेलगाड़ियों की सेवाओं को आंशिक तौर पर रद किया गया है. जबकि कुछ गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन कर उन्हें डायवर्ट किया गया है. नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, अम्बाला इंटरसिटी एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला-फिरोजपुर इंटरसिटी, बठिंडा-फिरोजपुर पैसेंजर सहित कई ईएमयू व पैसेंजर गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं.  कुछ ट्रेन ऐसे भी हैं जिनका रूट बदल दिया गया है.  जम्मू तवी से अहमदाबाद के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 26 व 27 जून को परिवर्तत मार्ग से चलाया जाएगा. इस ट्रेन को इन दिनों बठिंडा-दौराई-लुधियाना व जलंधर सिटी हो कर चलाया जाएगा. वहीं नई दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को 26 जून को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-दिल्ली शहादरा- हजरत निजामुद्दीन हो कर चलाया जाएगा.

Share This Article