बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में युवक हुआ घायल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव :बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में युवक को लगी गोली. बिहार के बेगूसराय में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर पूवारी टोला की हैं जहाँ मधुरापुर पूवारी टोला निवासी अशोक तिवारी देर रात तेघरा बाजार से अपने गांव जा रहा था तभी गांव के  ही उसके पड़ोसी ने पूर्व में हुए जमीन विवाद को लेकर उस पर फायरिंग शुरू कर दी जिस से उसके पैर में गोली लग गयी.

 

 

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में  अशोक तिवारी को बेगूसराय शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया,जहाँ  फिलहाल अशोक तिवारी का इलाज चल रहा है. वहीँ घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. सिटीपोस्टलाइव से बात करते हुए अशोक तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले जमीन को लेकर आरोपी परिवार के साथ  उनका विवाद हुआ था जिसमें उन्होंने मुकदमा भी दर्ज किया था. उसी मुक़दमे हो उठाने के लिए आरोपी उन्हें काफी दिनों से धमका रहा था. इसी विवाद को लेकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें – गोपालगंज में बरात जा रही बोलेरो के पलटने से सात लोग हुए जख्मी

बेगुसराय से सुमित की रिपोर्ट

Share This Article