सिटी पोस्ट लाईव : बिहार बोर्ड की परीक्षा के गायब आंसरशीट्स की खोज में एसआईटी की टीमें लगातार छापेमारी अभियान चला रही हैं.इस मामले में बिहार से लेकर यूपी तक छापेमारी चल रही है .लेकिन अभीतक कुछ भी हाथ नहीं लगा है . एसआईटी और पुलिस की 18 टीमें कुल 27 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी हैं . यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही, पडरौना के अलावा सीवान, मोतिहारी तथा शहर के भी कुल आठ कबाड़ की दुकानों पर छापेमारी की गयी है लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है.
पुलिस के वरीय अधिकारी आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो हजियापुर के कबाड़ दुकानदार पप्पू कुमार गुप्ता से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस की कार्रवाई चल रही है. सोमवार को एएसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई . बिहार से लेकर यूपी के दर्जनों कबाड़ी की दुकानों को खंगालने के बाद भी गायब आंसरशीट्स का कोई सुराग नहीं मिला है.
इधर बिहार के शिक्षामंत्री का कहना है कि गोपालगंज के एसएस बालिका प्लस-टू स्कूल के मूल्यांकन केंद्र से नवादा जिले की मूल्यांकित कॉपियों के गायब होने के मामले में दोषी कर्मियों को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. शिक्षा विभाग से जिला प्रशासन ने पूरी रिपोर्ट तलब की है. प्रशासनिक स्तर पर स्कूल में कार्यरत कई शिक्षक और कर्मी की भूमिका भी संदिग्ध पायी गयी है.