सिटी पोस्ट लाईव : बिहार बोर्ड के 10 वीं का रिजल्ट कल मंगलवार को आउट हो जाएगा . यह रिजल्ट मैट्रिक की परीक्षा की 40 हजार आंसरशीट्स के गायब हो जाने के कारण पिछले सप्ताह टल गया था. बिहार बोर्ड के 17 लाख 70 हजार बच्चे इस रिजल्ट का बेसब्री से पिछले एक सप्ताह से इंतज़ार कर रहे हैं.शिक्षामंत्री के अनुसार रिजल्ट मंगलवार सुबह 11 बजे नतीजे बोर्ड के वेबसाईट पर जारी हो जायेगें .परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई थी. इस साल करीब 17 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है.
गौरतलब है कि मैट्रिक की परीक्षा राज्य में 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 1,426 केंद्रों पर हुई थी. 2017 में मैट्रिक की परीक्षा में कुल 50.12 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 21.21 और छात्रों का 28.91 प्रतिशत रहा था. इसबार बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले बहुत सतर्कता बारात रहा है क्योंकि हरबार रिजल्ट को लेकर कोई न कोई विवाद पैदा हो जा रहा है. इस साल इंटर के रिजल्ट में भी धांधली के आरोप को लेकर पुरे प्रदेश में छात्रों का हंगामा चल रहा है.
मैट्रिक के नतीजे 20 जून को जारी होने वाले थे लेकिन उसके पहले गोपालगंज में हजारों कॉपियों के गायब हो जाने के चलते परीक्षा परिणाम 26 जून तक के लिए टाल दिया गया.अब गायब आंसरशीट्स मिल चुके हैं इसलिए रिजल्ट जारी करने में कोई अड़चन नहीं है.शिक्षा मंत्री ने सिटी पोस्ट लाईव से कहा कि इसबार इंटर के रिजल्ट में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और ना ही 10 वीं कक्षा के रिजल्ट में कोई गड़बड़ी होने की गुंजाइश छोडी गई है.