विपक्ष द्वार संसद की कार्यवाही बाधित करने और उनके अलोकतांत्रिक रवैये के खिलाफ मोदी सरकार का एक दिन का उपवास शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री ने अपने सभी सांसदों और विधायकों से विपक्ष के खिलाफ एक दिन का उपवास रखने की अपील की थी. जो आज शुरू हो चूका है. पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अनशन कर रहे हैं तो नवादा में गिरिराज सिंह की अगुवाई में अनशन कार्यक्रम हो रहा है. पार्टी के मीडिया प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि बिहार में बीजेपी नेताओं का उपवास कार्यक्रम अलग-अलग जगहों पर हो रहा हैं, जिसमें नेता भाग ले रहे हैं.
आइए जानें कौन से नेता कहाँ उपवास पर बैठे हैं :
- बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय उजियारपुर
- केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना
- राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा पटना में
- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह मोतिहारी
- केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे बक्सर
- केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव पालीगंज बाजार
- केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह नवादा
- राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर नालंदा
- सांसद राजीव प्रताप रूडी छपरा
- सांसद हुकुमदेव नारायण यादव मधुबनी
- केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह आरा
- सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज के बनियापुर
- सांसद रामा देवी शिवहर
- सांसद सुशील सिंह औरंगाबाद
- सांसद डॉ भोला सिंह बेगूसराय
- सांसद हरि मांझी गया
- सांसद वीरेंद्र चौधरी झंझारपुर
- सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल और सतीश चंद्र दुबे बेतिया