सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दुसरे बड़े सरकारी अस्पताल NMCH के लापता डॉक्टर संजय कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.उन्हें जमीन निगल गई या आसमान खा गया? वो 1 मार्च को गांधी सेतु पर आखिरीबार कार से उतारकर टहलते देखे गए थे. आज 12 दिन के बाद भी उनकी तलाश में जुटी पटना पुलिस की SIT टीम के हाथ खाली हैं.शनिवार को डॉक्टर संजय कुमार की पत्नी प्रोफ़ेसर सलोनी कुमार और उनके बेटे और नौकर फिर से पूछताछ की गई.
EOU की टीम के साथ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) और पटना पुलिस की स्पेशल टीम भी पत्रकारनगर थाना पहुंची थी.लापता डॉक्टर संजय ने जिन-जिन लोगों से 1 मार्च को मोबाइल से बातचीत की, उनसे भी पुलिस कांटेक्ट कर चुकी है.गंगा नदी में SDRF की टीम का सर्च ऑपरेशन भी कर चुकी है. लगातार 6 दिन गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन का रिजल्ट सिफार ही रहा .पटना के IG राकेश राठी ने इस केस का रिव्यू खुद कर रहे हैं. घंटों देर तक थानेदार मनोरंजन भारती के साथ बैठकर अब तक हुए जांच की सारी जानकारियां ली हैं. IG ने इस मामले में कई दिशा निर्देश भी दिए हैं.
सूत्रों के अनुसार जांच टीम डॉक्टर संजय के मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल, सोशल मीडिया अकाउंट, इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगाल चुकी है.गांधी सेतु से हाजीपुर स्टेशन, हाजीपुर बस स्टैंड तक लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा चुका है.लेकिन कोई सुराग नहीं.आज 12 दिन से रहस्यमय ढंग से डॉक्टर गायब हैं.