City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय डीएम के सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये एक पत्र को लेकर हडकंप

बेगूसराय के डीएम को चुनाव आयोग ने लेटर, लिखा है- EVM पर रिपोर्ट भेजें, खतरे में है लोकतंत्र

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : बेगूसराय के डीएम राहुल कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए लेटर को लेकर राजनिक गलियारे में हडकंप मच गया है. डीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर को इलेक्शन कमिश्नर का एक ऐसा लेटर मिला है. जिसमें कहा गया है कि EVM के मिसयूज से लोकतंत्र खतरे में है इसलिए EVM पर एक इफेक्टिव रिपोर्ट भेजा जाए. यह लेटर बेगूसराय के डीएम के नाम पर जारी किया गया है. डिप्टी चीफ इलेक्टोरल कमिश्नर, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के हस्ताक्षर भी इस लेटर में किया गया है. इस लेटर में लिखा गया है कि EVM मशीन के मिसयूज की वजह से देश का लोकतंत्र खतरे में है.

लेटर में आगे लिखा गया है कि पूरे देश में EVM मशीन स्कैम की चर्चा हो रही है. अगर EVM में कोई समस्या है तो इसे कांफिडेंशियल रखते हुए एक पुलिस इन्क्वारी करवाई जाए. जिलाधिकारी इसका इन्वेस्टिगेशन कर यह तय करें कि क्या आने वाले लोकसभा चुनाव में EVM मशीन से कोई घोटाला संभव है या नहीं ? इसके आगे लिखा गया है कि 30 दिनों के अंदर किसी भी हाल में इस पर कांफिडेंशियल रिपोर्ट तैयार कर भेजें. बैलेट पेपर पर वोटिंग होना चाहिए, या नहीं बैलेट पेपर पर भरोसा किया जा सकता है या नहीं इन सब पर रिपोर्ट तैयार कर भेजें. और इसे गुप्त ही रखा जाए.

हालांकि डीएम ने इस लेटर लेटर फर्जी करार दिया है. उन्होंने कहा कि  यह पत्र किसने  लिखा है या भेजा है इसकी जांच कराई जा रही है.सवाल ये उठ रहा है कि जब यह लैटर फर्जी है फिर क्यों डीएम ने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है ? डीएम ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिये कैसे रुमौर फैलाया जा रहा है और अधिकारियों को भी गुमराह करने की कोशिश की जा रही है,ये बताने के लिए उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर जारी किया है.उन्होंने कहा कि जिसने भी यह पत्र उन्हें भेंज है,उसने और भी कई जिलाधिकारियों को भेंज होंगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.