छपरा में शराब तस्करों ने किया पुलिस पर हमला.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब की तस्करी को रोकना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बढ़ गई है.तस्कर शराब को दुसरे राज्यों से लाने के लिए एक से एक हथकंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं और जहाँ कहीं पुलिस सामने आ जाती है तो हमला भी करने से गुरेज नहीं करते.अवैध शराब के खिलाफ एक्शन लेने गई बिहार पुलिस पर एकबार फिर से हमले की खबर आ रही है.खबर के अनुसार छपरा में तस्करों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं.घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

सबसे ख़ास बात ये है कि शराब रस्कारों ने पुलिस पर इस हमले का विडियो भी बनाया है.पुलिस के अनुसार जिले के तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गद्दी गांव में हुई इस पूरी वारदात का वीडियो भी हमलावरों ने बनाया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.पुलिस गुप्त सूचना पर गांव में शराब तस्कर के घर छापेमारी करने गई थी. तभी तस्करों ने पुलिस के साथ न केवल गाली गलौज बल्कि मारपीट की और पुलिस टीम को बुरी तरह खदेड़ दिया. इस घटना में गांव वाले भी शामिल हो गए और मारपीट में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए. कुल मिलाकर शराब तस्कर में कानून व्यवस्था का जरा डर नहीं दिखा.

हाल में पास के थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसी के मद्देनजर पुलिस होली के दौरान शराब तस्कर पर लगाम लगाने को लेकर छापेमारी कर रही थी ताकि शराब से किसी की जान न जाए.इस बारे में थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि इसके पहले मढौरा और मसरख में भी शराब कारोबारियों ने पुलिस पर हमला किया था. शराब कारोबारियों के बढ़ते मनोबल को देखते हुए पुलिस की भूमिका पर सवाल तो खड़े हो ही रहे हैं.

Share This Article