सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर जिले की पुलिस ने हरिश्चंद्र सिंह उर्फ विधायक को गिरफ्तार किया है.विधायक का नाम जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल था.पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए विधायक को गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात अपराधी विधायक की गिरफ्तारी बंगाल के आसनसोल से की गई है. कुख्यात अपराधी हरिश्चंद्र सिंह मुसरी घरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर वाला गांव का रहने वाला है. काफी लंबे वक्त से पुलिस को इसकी तलाश थी.गिरफ्तार किए गए कुख्यात के ऊपर हत्या, लूट डकैती और कई शराब कांडों में शामिल होने का आरोप है.
समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के अनुसार समस्तीपुर पुलिस के गिरफ्त में आए कुख्यात हरिश्चंद्र सिंह उर्फ विधायक के ऊपर समस्तीपुर जिले के अलग-अलग थानों में कई प्राथमिकी दर्ज है. वही समस्तीपुर के अलावा राज्य के दूसरे जिले में भी इसके ऊपर प्राथमिकी दर्ज है. इन मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी. पकड़े गए कुख्यात अपराधी को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि कई कांडों में वांछित अपराधी हरिश्चंद्र सिंह उर्फ विधायक बंगाल के आसनसोल में छुपकर रह रहा है.. समस्तीपुर पुलिस के द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. जिसे बंगाल के आसनसोल भेजा गया. इसके बाद समस्तीपुर पुलिस को यह सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए समस्तीपुर पुलिस के द्वारा टॉप 10 अपराधियों की सूची बनाई गई. सूची में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काम कर रही है. उसी मिशन के तहत कुख्यात विधायक की गिरफ्तारी हुई है.