सिटी पोस्ट लाइव : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर एक से एक तरीके अपना रहे हैं.उनके द्वारा अपनाए जा रहे हथकंडे चौकानेवाले हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में होली पर खपाने के लिए शराब की बोतलें ताबूत में रखकर एंबुलेंस में लाइ जा रही थी.पुलिस को तो इसकी भनक भी नहीं लगती अगर लोगों ने उसे सूचना नहीं दी होती.गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने एक एंबुलेंस को चेक किया तो उसके अंदर ताबूत में शव की जगह शराब की बोतलें मिलीं.
एंबुलेंस वाहन में शव को ले जाने वाले ताबूत से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद होने से पुलिस के होश उड़ गए हैं. शराब का यह कारोबार करने वाले चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.लेकिन शराब की तस्करी के लिए अपनाए गये उसके हथकंडे ने सबको चौंका दिया है.पुलिस के अनुसार झारखंड के रांची से यह शराब की खेप मुज्जफरपुर जिला भेजी जा रही थी. जहां पुलिस ने राजगीर थाना क्षेत्र में ही इस खेप को पकड़ लिया.पुलिस ने बताया कि जहां एंबुलेंस खोलने पर शव होने का बहाना बनाकर उसके ऊपर फूल माला लाद दिए गए, जिससे किसी को उनपर शक न हो और पुलिस को चकमा दिया जा सके कि एम्बुलेंस में शव है.
थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया की सूचना मिली कि एक एंबुलेंस से भारी मात्रा में शराब ढुलाई की जा रही थी, जिसके बाद उसकी जांच पड़ताल की गई.पर पुलिस ने जब उस ताबूत पर से फूल और सफेद कपड़ा हटाया तो देखकर दंग रह गई. पुलिस ने इस दौरान बैग से 186 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर लिया है. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.