होली पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, 540 मजिस्ट्रेट 5 हजार जवान तैनात.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : होली के मौके पर हुडदंग करनेवालों की खैर नहीं.होली और शब-ए-बरात को लेकर सरकार ने पटना में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किया है. 540 स्थानों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों के साथ करीब 5 हजार जवानों को तैनात किया गया है.संवेदनशील इलाकों में बीएमपी और मॉनिटरिंग के लिए 59 वरीय मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष में 25 दंडाधिकारियों के साथ अन्य सभी पांच अनुमंडलों में 62 दंडाधिकारियों को रिज़र्व में  रखा गया .। पटना सदर अनुमंडल क्षेत्र में 5 गश्ती दल की तैनाती की गई है.

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) और मोबाइल पार्टी सक्रिय रहेगी. सभी थाना को अलर्ट पर रखा गया है। शराब की सघन जांच होगी. डीएम ने ब्रेथ एनलाइजर का प्रभावी उपयोग कर नशे का सेवन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.सभी एसडीओ और एसडीपीओ को लगातार भ्रमणशील रहने, आवश्यकता के अनुरूप अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में अतिरिक्त स्थानों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है.

 सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों की ब्रीफिंग की. डीएम ने अफवाह फैलाने की कोशिश करने वाले के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने और तत्काल खंडन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों की गतिविधियों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी.आईजीआईएमएस, पीएमसीएच और एनएमसीएच को अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में दो एंबुलेंस, शेष सभी अनुमंडल मुख्यालय के थानों में एक-एक एंबुलेंस तैनात रखी गई है. सिविल सर्जन को आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और अनुमंडलीय अस्पतालों में चिकित्सक और पारा मेडिकल कर्मियों के साथ अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.

सहायता के लिए कई फोन नंबर जारी किये गए हैं. जिला नियंत्रण कक्ष-0612-2219810, 0612-2219234,पुलिस नियंत्रण कक्ष-9470001389, 100,आपात नंबर सेवा-112 पर फोन कर मदद मांग सकते हैं.सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने कहा कि ओपीडी 8 मार्च को बंद रहेगी. इमरजेंसी सेवा चौक-चौबंद रहेगी.इमरजेंसी में .पीएमसीएच-0612-2300080, पीएमसीएच अधीक्षक-9470003549, सिविल सर्जन-9470003600, आईजीआईएमएस-0612-2297099, पटना एम्स-0612-2451070 नंबर पर खों कर सकते हैं.

Share This Article