बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की आंसरशीट जारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड के 12 वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए बड़ी खबर है.बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSBE) ने कक्षा 12वीं राज्य बोर्ड परीक्षाओं की आंसर की (BSEB Class 12th Answer Key 2023) जारी कर दी है. छात्र जो इस परीक्षा (BSEB Class 12th Exam 2023) के लिए उपस्थित हुए थे, वे Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं. छात्र 6 मार्च की शाम 5 बजे तक अपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. पूछे गए 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की आंसर की (Bihar Board 12th Answer Key 2023) जारी की गई है.

छात्र  सीधे इस लिंक http://objection.biharboardonline.com/ के जरिए आंसर की (BSEB Class 12th Answer Key 2023) चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी आंसर की देख सकते हैं. परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी, उम्मीदवारों को अपने आंसर की OMR शीट पर अंकित करने थे. निर्धारित समय और तारीख के बाद किसी भी अपत्तियां पर विचार नहीं किया जाएगा.इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा में कुल 13,18,227 छात्र उपस्थित हुए थे. इनमें से 6,36,432 लड़कियां और 6,81,795 लड़के थे. परीक्षा एक फरवरी से शुरू हुई थी.

Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.होमपेज पर उपलब्ध BSEB Class 12th Answer Key 2023 पर क्लिक करें.अपना रोल कोड और रोल नंबर और क्रेडेंशियल दर्ज करें.आपका BSEB Class 12th Answer Key 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.BSEB Class 12th Answer Key 2023 चेक करें और डाउनलोड करें.

Share This Article