बालिका गृह यौन शोषण मामला : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाल संरक्षण पदाधिकारी अरेस्ट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह में यौन शोषण मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए  बाल संरक्षण पदाधिकारी रवि रौशन को गिरफ्तार कर लिया है. रवि रौशन के स्तर से बालिका गृह की निरीक्षण में लापरवाही बरतने का आरोप है . पूर्व सहायक निदेशक रोजी रानी को विभाग ने पहले ही निलंबित कर दिया है. बालिका गृह के अधिकारियों पर यह दूसरी कार्रवाई है.पुलिस पूछताछ कर रवि रौशन को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

गौरतलब है कि इसी  महीने बालिका गृह में लड़कियों के यौन शोषण का मामला सामने आया था जिसको लेकर पुरे देश भर में हंगामा हुआ था. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की टीम की रिपोर्ट से बालिका गृह में लड़कियों के यौन शोषण और यातनाएं दिए जाने का मामला उजागर हुआ था. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की टीम पिछले दिनों बालिका गृह की सोशल ऑडिट की थी. टीम ने रिपोर्ट में कहा था कि यहां बालिकाओं को काफी आपत्तिजनक स्थिति में रखा जाता है. उनका यौन शोषण होता है और उन्हें यातनाएं दी जाती हैं.

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की टीम की इस रिपोर्ट के बाद सरकारी महकमे  में खलबली मच गई. लड़कियों से पूछताछ शुरू हुई.मामला महिला थाने  में दर्ज हुआ. सभी लड़कियों को उस बालिका गृह से तुरत मुक्त कराया गया .ईन लड़कियों ने ये भी खुलासा किया है कि बालिका गृह में उनका यौन शोषण करने रसूखदार नेता और अधिकारी आते थे. उन्हें बाहर भी भेंज जाता था .पुलिस इस मामले की गहराई से पड़ताल करने में जुटी है.लेकिन अभीतक पुलिस ने उन नेताओं और अधिकारियों के नामों का खुलासा नहीं किया है

Share This Article