जेठुली में सोमवार को दिनभर रहा तनाव का माहौल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पिछले दो दिन से पटना के फतुहा का जेठुली इलाके में भीषण तनाव व्याप्त है.रविवार को खुनी संघर्ष से पूरा ईलाका दहल गया.ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में  कुल 5 लोगों को गोली लग गई.सोमवार तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. अस्पताल में 25 साल के गौतम, 18 साल के रोशन और मुनारिक राय की भी मौत हो गई है. 2 लोग गोली लगने से घायल है, जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.गोली चलाने का आरोप जेठुली के ही रहने वाले उमेश राय, इनके भाई बच्चा राय और इनके समर्थकों पर है.

उमेश राय और चनारिक राय के बीच विवाद जिम की छह कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा था. जमीन सड़क के किनारे है. कीमत करीब 3 करोड़ है. जमीन पर दोनों गुट दावा जता रहा है. फिलहाल इस पर बच्चा का कब्जा है. रविवार को बच्चा राय ने जिम के पास गिट्टी गिराई थी. दोपहर करीब डेढ़ बजे चनारिक वहां पहुंचा और गाड़ी पार्क करने लगा. यहां बच्चा और चनारिक में बहस और हाथापाई हुई. थोड़ी ही देर में बच्चा के समर्थक हथियार के साथ पहुंचे और फायरिंग करने लगे. इसमें चनारिक समेत 5 लोगों को गोली लगी.

लोगों ने उमेश राय के मैरिज हॉल और उसके भाई के घर में रविवार को आग लगा दी थी. दोबारा गुस्साए लोगों ने एक बार फिर से सोमवार को सुबह सबसे पहले उमेश राय के घर में लोगो ने दुबारा आग लगा दी. इसके बाद उमेश राय का साथ देने के आरोप में उसके घर के पड़ोस के रहने वाले दो घरों में आज आग लगाई गई है. गैस सिलेंडर ढोने वाली 2 गाड़ियों, उमेश राय के घर के पीछे की फैक्ट्री गंगा किनारे बने उमेश राय के बैठके में भी आग लगा दी.सोमवार को दोपहर साढ़े बारह बजे अंतिम संस्कार करके लौट रही भीड़ ने पुलिस और मीडिया कर्मी पर पथराव कर दिया था. पुलिस ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की. इलाके में तनाव बना हुआ है. 300 से ज्यादा जवान तैनात हैं.

Share This Article