पार्किंग विवाद में 2 लोगों की मौत के बाद बवाल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना (Patna) में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की हत्या के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा.खबर के अनुसार  नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में पार्किंग के विवाद (Parking Controversy) को लेकर दो गुटों में हुई  मारपीट और गोलीबारी की घटना में एक ही परिवार के गौतम कुमार और रौशन कुमार नामक युवक की ई मौत हो गई.इस हत्या के बाद  गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. घटना से गुस्साए आक्रोशित ग्रामीणों ने जहां आरोपी उमेश राय के घर पर जमकर पथराव (Stone Pelting) और रोड़ेबाजी की.वहीं उमेश राय के घर, सामुदायिक भवन, आईटीआई सेंटर और गोदाम को भी आग के हवाले कर दिया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने उमेश राय की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में भी आग लगा दी. घटना के बाद विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बवाल कर रहे उपद्रवियों को खदेड़ दिया. बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.हालांकि तबतक करोड़ों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई.

गौरतलब है कि व्यामशाला की जमीन को लेकर उमेश राय और चंद्रिका राय का लंबे समय से विवाद चल रहा था. विवाद के क्रम में ही आज गाड़ी पार्किंग को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट, रोड़ेबाजी और गोलीबारी की घटना हो गई, जिसमें गोली लगने से चंद्रिका राय के संबंधी गौतम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल रौशन कुमार की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई. तीन अन्य घायलों नागेंद्र राय, चनारिक राय और मुनारिक राय का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.

TAGGED:
Share This Article