सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के गया जिले के केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 6 फरवरी से आयोजित रोजगार शिविर बिफल हो गया. 1500 पदों पर बहाली की जानी थी लेकिन केवल 501 लोगों ने ही आवेदन किये.जाहिर है इस रोजगार मेले में बेरोजगार युवकों ने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई.मात्र 501 छात्रों ने रोजगार को लेकर आवेदन किया. जिनमे से साढ़े तीन सौ से कम अभ्यर्थियों का आवेदन अगले दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. अगले दौर में नियोजक इन चयनित युवकों को इंटरव्यू के लिए बुलाएंगे. उसके बाद नियुक्ति की जाएगी.
10,000 से लेकर 25 हजार रुपये तक वेतनमान के अवसर के बावजूद जिले के युवकों में रोजगार को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखी. इस बारे में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन) निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि 11 नियोजक इस रोजगार शिविर में भाग ले रहे थे. तीन स्थानीय नियोजक शामिल थे जबकि आठ कंपनियां दूसरे राज्य से आई थीं. रोजगार शिविर में 1000 से ऊपर पदों के लिए 343 आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. सेल्स एग्जीक्यूटिव, सिक्योरिटी, हॉस्पिटैलिटी, मार्केटिंग, प्रोडक्शन पदों के लिए मेले में वैकेंसी थी.
रोजगार मेले में युवाओं के कम आवेदन क्यों आए? इस सवाल पर सिन्हा ने कहा यह लघु मेला था, जिसे शॉर्ट नोटिस पर लगाया गया था. साथ ही, अभी इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही हैं. इस कारण भी अधिकांश छात्र यहां आ नहीं सके. उम्मीद है 27 फरवरी और 18 मार्च को होने वाले एक दिवसीय रोजगार शिविर सह व्यवसायिक मेले में बड़ी संख्या में जिले के युवक शामिल होंगे.