सिटी पोस्ट लाइव :झारखण्ड में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती जारी है.पलामू जिले के मनातू थाना के रंगिया पंचायत के कुंडलपुर गांव में कई एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को पुलिस ने नष्ट कर दिया. एसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर उनकी मौजूदगी में पुलिस ने यह कार्रवाई की. खेल में लगी फसल लगभग तैयार हो चुकी थी. अब इसमें चिरा लगाकर अफीम निकाला जाता और बाजार में ऊंची कीमत पर बेची जाती. लेकिन इससे पहले ही पुलिस प्रशासन ने फसल को नष्ट कर दिया.
एसपी ने ग्रामीणों को अफीम की खेती छोड़ रोजगार से जुड़ने और पारंपरिक खेती करने की सलाह दी. लोगों को बताया गया कि अफीक की खेती करना गैर कानूनी है. इससे उनके ऊपर कार्रवाई हो सकती है. एसपी ने वंहा की महिलाओं को अपने स्तर से आर्थिक मदद भी की और सुरक्षा को भरोसा भी दिया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भयमुक्त होकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए विकास के मुख्यधारा से जुड़े.
दरअसल, पलामू उपायुक्त ए डोडे और एसपी चंदन कुमार सिन्हा मनातू थाना क्षेत्र के रंगिया पंचायत के कुंडीलपुर गांव ग्रामीणों की समस्याएं सुनने, उनसे संवाद करने पहुंचे थे. इसी दौरान रास्ते में चारों तरफ बड़े पैमाने पर अफीम की खेती दिखाई दी. जिसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फसल को नष्ट करवाया व संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से गैर कानूनी काम करने से परहेज करने की सलाह दी गई.