पेट्रोल-डीजल के दाम रुपयों में बढाने के बाद, पैसों में किये जा रहे हैं कम
सिटी पोस्ट लाइव : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आई है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को हुए पेट्रोल-डीजल कीमतों कटौती के बाद अब पेट्रोल की कीमतों में 14 पैसे से लेकर 17 पैसे तक की कटौती की गई है। तो वहीं डीजल की कीमतों में 7 पैसे से लेकर 11 पैसे तक की कटौती की गई। इस गिरावट के बाद आज राजधानी दिल्ली में जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.79 रुपये हो गयी है। तो वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 83.44 रुपये हो गई है।
इसके अलावा कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 78.47 और 78.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल की कीमतें अब दिल्ली में 67.54 रुपये प्रतिलीटर हो गई है। कोलकाता में डीजल की कीमतें 70.09 रुपये प्रतिलीटर। इसके अलावा मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमतें क्रमश: 71.76 रुपये और 71.29 रुपये प्रतिलीटर हो गई है।
बता दें कि शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे से लेकर 13 पैसे तक की कटौती की गई थी। वहीं डीजल की कीमतों में 7 पैसे से लेकर 12 पैसे कटौती की गई थी। गौरतलब है कि रूपये में पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ती कीमतों को अब पैसों में इनकी रेट घटाई जा रही है। जबकि पेट्रोल-डीजल की अगर कीमत बढ़ाने की बात होती है तो इन्हीं कीमतों को रुपयों में बढ़ाया जाता है।