पटना सिटी के दुर्गा लाइब्रेरी में बमबारी, CCTV फुटेज आया सामने.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना सिटी के एक लाइब्रेरी में अपराधियों द्वारा बमबारी किये जाने का मामला सामने आया है.अपराधियों ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा लाइब्रेरी में बुधवार की देर रात जमकर बमबारी कर काफी क्षति पहुंचाई है. लोगों ने इसकी सूचना बहादुरपुर थाने को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गुरुवार की सुबह छानबीन शुरू कर दी.जी समय हमला हुआ वहां कुछ छात्र लाइब्रेरी के अंदर बैठ कर पढ़ रहे थे. बम की आवाज सुनते ही छात्रों के बीच भगदड़ मच गई. छात्र कुछ समझ पाते इससे पहले ही अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भाग निकले.

इस बमबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. छात्रों के अनुसार बम से लाइब्रेरी के अंदर के कई जगहों के सामान बिखर गया, कई शीशे टूट गए. छात्रों ने इसकी सूचना बहादुरपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाने की पुलिस गुरुवार को पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.पूरे घटना की घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
जब के वहां पची तो छात्रों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. छात्रों का आरोप है कि घटना के वक्त छात्रों ने इसकी सूचना बहादुरपुर थाने को दी थी, लेकिन सूचना मिलने के बाद भी थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस मामले को लेकर बहादुरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दो परिवारों के बीच का आपसी विवाद वर्षों से चला रहा है. दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए फर्जी ढंग से इस तरह घटना को अंजाम दे रहे हैं.

Share This Article