सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज शहर के कॉलेज रोड में स्थित जनक सुपर मार्केट के कंप्यूटर संस्थान अपेक्स को JEE Main Exam का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जेइइ मेन 2023 के सेशन वन की परीक्षा के छठे दिन गोपालगंज सेंटर पर दूसरे छात्रों के बदले परीक्षा देने पहुंचे दो फर्जी परीक्षार्थियों को दबोच लिया गया. पटना के दानापुर व जहानाबाद के रहने वाले फर्जी परीक्षार्थियों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को आशंका है कि ये सॉल्वर गैंग के सदस्य है, जो ठेका लेकर दूसरे परीक्षार्थियों के बदले मुन्ना भाई बनेकर परीक्षा देते हैं.
गोपालगंज शहर के कॉलेज रोड में स्थित जनक सुपर मार्केट के कंप्यूटर संस्थान अपेक्स को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां बेगूसराय जिले के मुंगेरगंज थाने के सोनार पट्टी के रहने वाले रवि रौशन कुमार के पुत्र रिषभ राज के बदले में जहानाबाद के 42 ए कुंती नगर के रहने वाले कुंदन मिश्रा का पुत्र रवि मिश्रा तथा पटना बेली रोड के मनोज कुमार के पुत्र आर्यन आर्या के बदले दानापुर, पटना के आनंद बाजार के सुमित कुमार के पुत्र मनोज कुमार परीक्षा देने पहुंचे थे.
पूछताछ के बाद नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. केंद्र संचालक की ओर से लिखित तहरीर भी पुलिस को दी गयी है.पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नगर थाने की पुलिस दोनों फर्जी छात्रों को हिरासत में लेकर अभी पूछताछ कर चल रही है. आगे जांच होगी कि इनका किन लोगों से तार जुड़े थे. ये दूसरे के बदले क्यों परीक्षा देने आए थे. मुन्ना भाइयों की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर जेईई मेन परीक्षा को लेकर केंद्र पर सख्ती बढ़ा दी गई है.