City Post Live
NEWS 24x7

कंकड़बाग में बेखौफ अपराधियों का खतरनाक कारनामा.

सब इंस्पेक्टर के भाई और टेंट वाले को मारी गोली, बारात लगने के तुरंत बाद शूटआउट की वारदात.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :  पटना में अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं.दिन दहाड़े शूट आउट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.इसी सप्ताह पटना एसएसपी दफ्तर के सामने और पुलिस मुख्यालय के सामने शूट आउट की वारदात को दिन दहाड़े अंजाम दिया.अब मंगलवार की देर रात कंकड़बाग इलाके में बेखौफ अपराधियों ने एक और खूनी वारदात को अंजाम दिया है.इस शूट आउट में दो लोगों को गोली लगे है. चंदन नाम के शख्स को सिर में गोली मारी गई जिसकी हालत बेहद गंभीर है. प्रद्युम्न पासवान को पैर में गोली मारी गई है. प्रद्युम्न पासवान बिहार पुलिस में 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार के भाई हैं. जबकि, दूसरा टेंट वाला है.

बुधवार को SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे चिरैयांटाड़ पुल के पास मधुर मिलन कम्युनिटी हॉल में बारात आई थी. सब इंस्पेक्टर अजय कुमार की शादी थी. मधुर मिलन कम्युनिटी हॉल के बाहर बारात पहुंची थी. कंकड़बाग के थानेदार रविशंकर के अनुसार जब बारात लगी थी तभी, एक फोर व्हीलर गाड़ी वहां से गुजरी. इस गाड़ी ने एक बाराती के पैर को कुचल दिया. जिसके बाद गाड़ी वाले से बारातियों का विवाद हो गया था. दोनों पक्षों के बीच काफी झगड़ा हुआ था.बाराती के पैर कुचलने की घटना के बाद सभी को लगा कि पूरा मामला खत्म हो गया. लेकिन घटना के ठीक 10 मिनट के बाद एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए. उसके बाद प्रद्युम्न और चंदन को गोली मारकर फरार हो गए.

वारदात स्थल से 2 गोली का खोखा भी बरामद हुआ है.दोनों घायलों का इलाज PMCH में चल रहा है. सिर में गोली लगने की वजह से चंदन की हालत बेहद नाजुक है. वारदात स्थल के आसपास में लगे CCTV के फुटेज को खंगाला जा रहा. अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए हर कोशिश किए जाने का दावा किया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.