सिटी पोस्ट लाइव :आज से बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है.इंटर परीक्षा के लिए सभी जिलों में छात्राओं के लिए 4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं होंगी. पटना में चार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर, जेडी वीमेंस कॉलेज, व राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग मॉडल परीक्षा केंद्र हैं.व्हाट्सअप ग्रुप व कंट्रोल रूम से परीक्षा की मोनेटरिंग होगी. किसी तरह की परेशानी पर छात्र 0612-2232257 व 0612-2232227 पर संपर्क कर सकता है.
प्रवेश पत्र गुम होने की स्थिति में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर रौल शीट से सत्यापित कर परीक्षा देने की औपबंधिक अनुमति दी जायेगी.परीक्षा को लेकर गाइड लाइन जारी किया गया है.परिष्का छात्रों को सुई वाली सामान्य घड़ी ले जाने की अनुमति प्रदान की गयी है. इलेक्ट्रॉनिक्स वाच, स्मार्ट वाच, मैगनेटिक वाच, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लू टूथ, ईयरफोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को लाने पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी. ऐसा करने पर या परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने पर छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा. जूता-मोजा पहनने पर रोक बरकरार है.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बुधवार को राज्य के 1464 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा की शुरुआत दो पालियों में होनी है. पटना में 80 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लगी रहेगी.पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक विज्ञान व कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए गणित की परीक्षा होगी. इसमें 440342 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसी प्रकार द्वितीय पाली दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए हिंदी की परीक्षा होगी. इसमें 657308 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
हर परीक्षार्थी के कॉपी पर परीक्षार्थी की फोटो मौजूद रहेगी. प्रश्न पत्र के दस सेट होंगे. एक बेंच पर सिर्फ दो परीक्षार्थियों को बैठने की अनुमति होगी. दोनों के सेट अलग-अलग होंगे. दो स्तर पर छात्रों की फ्रिस्किंग (चेकिंग), तीन स्तर पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. पहली बार छात्रों को13 अंकों का यूनिक आईडी दिया गया है. हर यूनिक आईडी को आधार से लिंक किया गया है. नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों को इस वर्ष 60 लाख छात्र-छात्राओं को यूनिक आईडी दिया गया है.