सायरन बजते ही पांच मिनट के लिए थम जाएगा पटना.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 2 फ़रवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पटना में शहीद दिवस मनाया जाएगा.आज सोमवार को भारत की स्वतंत्रता के लिए प्राणों की आहूति देने वाले सूरमाओं की पुण्य स्मृति में मौन धारण किया जाएगा.खास बात यह कि लोगों को मौन शुरू और खत्म करने की सूचना देने के लिए सारे शहर में सायरन बजाए जाएंगे. इस दौरान राजधानी थम सी जाएगी. सारे काम रुक जाएंगे. जो जहां रहेंगे, वहीं मौन रखकर अपनी श्रद्धा निवेदित कर सकते हैं.
जिलाधिकारी सह नागरिक सुरक्षा के नियंत्रक डा. चंद्रशेखर सिंह के अनुसार शहीद दिवस के अवसर पर पूरे पटना शहर में 10.58 बजे सुबह में सायरन बजाए जाएंगे. यह दो मिनट के लिए बजेगा. फिर 11 बजे से आजादी की लड़ाई के हुतात्माओं की पुण्य स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा.

इस अवधि में सारे कार्यकलाप स्थिर रहेंगे. फिर 11.03 बजे सायरन बजाकर मौन भंग किया जाएगा. इसके बाद सारे कार्यकलाप पूर्ववत जारी हो जाएंगे.सामाजिक सुरक्षा विभाग के अनुदेशक अरविंद कुमार ने लोगों से सायरन की आवाज सुनते ही स्वतंत्रता के लिए प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानियों के प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए मौन धारण करने का आग्रह किया है. मुख्य रूप से पांच जगहों पर सायरन बजाए जाएंगे. मुख्य कार्यक्रम एनआइटी के पास गांधी घाट पर है. वहां ऊपर में सायरन लगा है. इसके अलावा पटना विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी, सचिवालय, रिजर्व बैंक में भी सायरन बजाए जाएंगे.

महात्मा गांधी के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी कई कहानियों में पटना का विशेष स्थान है. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिहार के अलग-अलग स्थानों पर भ्रमण करने के साथ पटना में बापू कई दिन रुके. बिहार विद्यापीठ की स्थापना से लेकर चंपारण सत्याग्रह, दरभंगा हाउस, सदाकत आश्रम, एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट गांधी मैदान आदि जगहों पर बापू के पैर पड़े थे. गांधी मैदान स्थित गांधी संग्रहालय में बापू के रचनात्मक बिंदुओं को केंद्रित कर संग्रहालय बनेगा. संग्रहालय बनाने को लेकर भवन निर्माण विभाग को आवेदन भेजा गया है.

Share This Article