City Post Live
NEWS 24x7

मिथिलांचल में JDU की सीटों पर कब्ज़ा की BJP की रणनीति.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बीजेपी की नजर उन लोक सभा सीटों पर है जहाँ से JDU जीती है.सूत्रों के अनुसार बार फार्मूला तय होने के बाद उन लोकसभा सीटों पर अभियान तेज हो जाएगा. बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज शनिवार से दरभंगा में शुरू हो रही है. बैठक से पहले वहां प्रस्तावित एम्स के निर्माण स्थल के संदर्भ में आंदोलन कर पार्टी स्थानीय जनता को अपने पक्ष में करने का भरसक प्रयास कर चुकी है.1980 में बीजेपी की स्थापना के बाद दरभंगा में पहली बार ऐसी बैठक हो रही है.

 

दरभंगा मिथिला का मुख्य शहर है, वहां JDU अपना मजबूत जनाधार वाला क्षेत्र मानकर चल रहा है.बीजेपी उस जनाधार में सेंध लगाने की तैयारी में जुट गई है.दरभंगा में कुछ महीनों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधि बढ़ गई हैं. जिन सीटों पर पिछले दो दशक से बीजेपी चुनाव नहीं लड़ी है, वहां से इसबार लड़ने की तैयारी शुरू हो गई है.गौरतलब है कि NDA में ये सीटें सहयोगी दलों के पाले में जाती रही हैं, जिनमें से अधिसंख्य JDU के पास हैं. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इन सभी सीटों पर कब्ज़ा करने की रणनीति पर विचार होगा.

 

विशेषकर पिछले दो दशक में जिन सीटों पर पार्टी चुनाव नहीं लड़ी उन पर अबकी जीत का फार्मूला खोजने पर जोर होगा. साथ ही जीती हुई सीटों पर बढ़त बरकरार रखने की कार्ययोजना पर प्रदेश नेतृत्व चर्चा करेगा. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को RJD-CONG गठबंधन का सामना करना पड़ा था. अबकी विपक्ष के नए बनते-बिगड़ते समीकरणों की भी समीक्षा की जाएगी ताकि पार्टी का परचम लहराता रहे.

 

डा. संजय जायसवाल की अध्यक्षता में 28 और 29 जनवरी को होने वाली बैठक में आगामी संगठनात्मक गतिविधियों को गांव-गांव तक पहुंचाने की कार्ययोजना भी पार्टी तय करेगी. नेतृत्व की ओर से प्रदेश कार्यसमिति के लिए राजनीतिक प्रस्ताव विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी को सौंपी गई है. कार्यसमिति के समापन का प्रस्ताव बनाने की जिम्मेदारी विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी और प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्र को दी गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.